श्रावस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान:सड़क किनारे से हटाए गए ठेले और वाहन, यातायात सुगम बनाने का लक्ष्य

4
Advertisement

श्रावस्ती जनपद में सड़क यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, रेहड़ियां और खड़े वाहनों को हटवाया। अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार शाम को थाना सिरसिया पुलिस ने कस्बा सिरसिया और गूलरा परसोहना क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानदारों और वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें। पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे जिले में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सहयोग करें।

यहां भी पढ़े:  डुमरियागंज में वीर बाल दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम:हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी ने कहा- स्वदेश-स्वधर्म को बताया शक्ति
Advertisement