नगर में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम को धनीराम गली में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं के विरोध के कारण टीम को बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा। यह घटना नगर में चल रहे स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन अभियान के तहत हुई। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद तंजीम, अवर अभियंता ओम प्रकाश और अवर अभियंता (मीटर) गजेंद्र मौर्या ने बताया कि उन्हें नगर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा करने के विभागीय आदेश हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसी क्रम में धनीराम गली में सलमान जाफरी और परमानंद रस्तोगी के यहां पहले ही मीटर लगाए जा चुके हैं। धनीराम गली के निवासी आनंद रस्तोगी, अशोक मित्तल, राजेंद्र मित्तल, अशोक सोनी, विवेक सोनी, कमलेश सोनी और अनिल यज्ञसेनी का कहना है कि जब उन्हें अपने मौजूदा विद्युत मीटर से कोई समस्या नहीं है, तो वे स्मार्ट मीटर क्यों लगवाएं।









