अचलपुर चौधरी पावर हाउस के अचलपुर चौधरी फीडर पर पिछले 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसके कारण विशंभरपुर, मनीगढ़, नाथूपुर, गोपालपुर, भैरव देवरिया, इनायत हसनपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर, अरुण गौरीपुर और लालपुर बलिया सहित दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हैं। उपभोक्ताओं के अनुसार, लाइनमैन राजू का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है, और पावर हाउस का सरकारी नंबर भी अनुपलब्ध है। एसडीओ और अन्य अधिकारियों से संपर्क करने पर भी फोन नहीं उठाया जा रहा है। एसएसओ ने बताया कि नवादा सादुल्लाह नगर और मधु भट्ठा फीडर चालू हैं, लेकिन अचलपुर चौधरी फीडर लाइनमैन की अनुपस्थिति के कारण बाधित है। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइनमैन राजू का मोबाइल बंद है, और दूसरे फीडर के लाइनमैन से काम कराया जा रहा है। लाइनमैन हफीजुल्ला ने जानकारी दी कि कई जगहों पर फाल्ट हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने शाम तक लाइन चालू होने की उम्मीद जताई है। उपभोक्ता आदेश तिवारी, संदीप तिवारी, चंद्र प्रकाश यादव, सोनू तिवारी और चित्र प्रजापति ने बताया कि बिजली न होने से उनके मोबाइल और इन्वर्टर बंद पड़ गए हैं। पानी की टंकी खाली होने से दैनिक कार्यों में भी काफी परेशानी हो रही है।
अचलपुर पावरहाउस पर 36 घंटे से बिजली बाधित:दर्जनों गांव अंधेरे में, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे
अचलपुर चौधरी पावर हाउस के अचलपुर चौधरी फीडर पर पिछले 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसके कारण विशंभरपुर, मनीगढ़, नाथूपुर, गोपालपुर, भैरव देवरिया, इनायत हसनपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर, अरुण गौरीपुर और लालपुर बलिया सहित दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हैं। उपभोक्ताओं के अनुसार, लाइनमैन राजू का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है, और पावर हाउस का सरकारी नंबर भी अनुपलब्ध है। एसडीओ और अन्य अधिकारियों से संपर्क करने पर भी फोन नहीं उठाया जा रहा है। एसएसओ ने बताया कि नवादा सादुल्लाह नगर और मधु भट्ठा फीडर चालू हैं, लेकिन अचलपुर चौधरी फीडर लाइनमैन की अनुपस्थिति के कारण बाधित है। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइनमैन राजू का मोबाइल बंद है, और दूसरे फीडर के लाइनमैन से काम कराया जा रहा है। लाइनमैन हफीजुल्ला ने जानकारी दी कि कई जगहों पर फाल्ट हो गया है, जिसे ठीक किया जा रहा है। उन्होंने शाम तक लाइन चालू होने की उम्मीद जताई है। उपभोक्ता आदेश तिवारी, संदीप तिवारी, चंद्र प्रकाश यादव, सोनू तिवारी और चित्र प्रजापति ने बताया कि बिजली न होने से उनके मोबाइल और इन्वर्टर बंद पड़ गए हैं। पानी की टंकी खाली होने से दैनिक कार्यों में भी काफी परेशानी हो रही है।












































