उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र में एक व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों और आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक करना था। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे के नेतृत्व में हनुमानगंज चौकी प्रभारी चंद्र प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक उपेंद्रनाथ धर दुबे, उपनिरीक्षक रामविलास यादव, कांस्टेबल राहुल चौहान, महिला कांस्टेबल रीना गोंड और मनभावती की टीम ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने मुड़ाडीहा कस्बा हनुमानगंज, कस्बा रुधौली और अन्य कई स्थानों पर जाकर छात्र-छात्राओं तथा आमजन को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई ठगी, क्यूआर कोड स्कैनिंग, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग और ऑनलाइन लॉटरी स्कैम जैसे प्रमुख साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस टीम ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज कराने की पूरी प्रक्रिया समझाई। थाना रुधौली का स्थानीय सीयूजी नंबर 9454403122 भी साझा किया गया, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके। पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने, किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने और डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने की अपील की।












































