भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को दिया जन्म:बस्ती के चकमा में जन्म के कुछ ही देर बाद हुई मौत, अनोखी घटना से स्थानीयों में वना था कौतूहल

6
Advertisement

बस्ती जिले के दुबौलिया बाजार स्थित चकमा गांव में एक पशुपालक के घर एक भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया। हालांकि, जन्म के कुछ ही देर बाद इस नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। पशुपालक और गांव के लोग इस घटना से आश्चर्यचकित थे। ग्रामीण ने कहा, ‘हमने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. ये आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय है.’ साथ ही अन्य ग्रामीणों ने इसे प्रकृति का एक अनोखा उपहार बताया। पशु चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे मामले अक्सर आनुवंशिक असामान्यताओं या गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास में गड़बड़ी के कारण होते हैं।

यहां भी पढ़े:  Saharanpur SSP की परीक्षा में सीओ प्रथम आए अव्वल, तीसरी बार मारी बाज़ी
Advertisement