बस्ती जिले के दुबौलिया बाजार स्थित चकमा गांव में एक पशुपालक के घर एक भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों में कौतूहल पैदा कर दिया। हालांकि, जन्म के कुछ ही देर बाद इस नवजात बच्चे की मृत्यु हो गई। पशुपालक और गांव के लोग इस घटना से आश्चर्यचकित थे। ग्रामीण ने कहा, ‘हमने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. ये आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय है.’ साथ ही अन्य ग्रामीणों ने इसे प्रकृति का एक अनोखा उपहार बताया। पशु चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे मामले अक्सर आनुवंशिक असामान्यताओं या गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास में गड़बड़ी के कारण होते हैं।












































