छात्र को पीटा व अभद्र व्यवहार किया, ​संविदा शिक्षक बर्खास्त

4
टॉप न्यूज़
Advertisement

भास्कर न्यूज | बलरामपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रघुनाथनगर में पदस्थ एक संविदा शिक्षक को अनुशासनहीनता और छात्र के साथ मारपीट के गंभीर आरोपों में बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक पीयूष वर्मा को तत्काल प्रभाव से सेवा से पदच्युत करने का आदेश जारी किया है। संविदा शिक्षक पीयूष वर्मा (विषय- कला) के विरुद्ध एक छात्र की पिटाई करने की शिकायत मिली थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर ने जांच की, जिसमें मारपीट का आरोप सही पाया गया। इसके अलावा शिक्षक के विरुद्ध बिना बताए स्कूल से गायब रहने, पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य न करना और शिक्षक दैनंदिनी पंजी पूर्ण न रखना और विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता और सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें भी मिली थीं। जिला शिक्षा अधिकारी ने पीयूष वर्मा को संविदा सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

यहां भी पढ़े:  अंतरराज्यीय सीमाओं पर अवैध धान का परिवहन रो​कने कैमरों से होगी निगरानी
Advertisement