बजहां से प्रत्याशी ने किए वादे:स्वास्थ्य, शिक्षा, जल को लेकर बताए चुनावी मुद्दे

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर जनपद के बर्डपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बजहां से संभावित ग्राम प्रधान प्रत्याशी तनाजुल हक ने अपने चुनावी मुद्दे जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि गांव और देश के समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छ जल की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है। तनाजुल हक ने इस बात पर जोर दिया कि ग्राम पंचायत के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना अपना मुख्य लक्ष्य बताया। इनमें आवास योजना, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने वर्तमान और पूर्व के सभी कार्यकाल देखे हैं और अब गांव के लोग पूरी तरह समझदार हैं। इसी विश्वास के साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी। संभावित प्रत्याशी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि यदि उन्हें ग्राम प्रधान चुना जाता है, तो उनकी पहली प्राथमिकता ग्राम पंचायत के पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराना और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना होगा।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत छात्राएं जागरूक:गोल्हौरा थाना क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
Advertisement