इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी:श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सतर्कता बढ़ी

4
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशों पर सीमावर्ती इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है और आने-जाने वाले हर व्यक्ति व वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। इसी क्रम में, थाना मल्हीपुर पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे ग्राम शंकर नगर में पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों और वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई, साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस टीमों ने अन्य सीमावर्ती गांवों में भी पैदल गश्त कर सीमा की स्थिति का जायजा लिया। इन कार्रवाइयों का मुख्य उद्देश्य सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकना और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। श्रावस्ती पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर सूचित करें। पुलिस की इस सक्रियता और सतर्कता से सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पूरे इलाके में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।

यहां भी पढ़े:  इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त:मल्हीपुर पुलिस ने की सघन गश्त और चेकिंग
Advertisement