निचलौल के पीएचसी परिसर में तेंदुए की दस्तक: स्वास्थ्यकर्मी दहशत में, वन विभाग ने शुरू की कार्रवाई – Nichlaul News

7
Advertisement

महराजगंज के निचलौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बजही में तेंदुए की दस्तक से दहशत का माहौल है। पिछले कई दिनों से तेंदुआ रात के समय अस्पताल परिसर में घूमता देखा जा रहा था। सोमवार रात उसने परिसर से एक कुत्ते का शिकार कर लिया, जिससे वहां रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों में भय व्याप्त है। एएनएम रश्मि सिंह और मंजू मौर्या ने बताया कि उनका सरकारी आवास अस्पताल परिसर में ही है। उनके अनुसार, आसपास गन्ने के खेत और झाड़ी होने के कारण जंगली जानवरों की आवाजाही पहले भी होती रही है, लेकिन तेंदुए का खुलेआम परिसर में घूमना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ रात में परिसर के अंदर तक आ जाता है। इस कारण सभी कर्मचारी शाम होते ही अपने-अपने कमरों में बंद हो जाते हैं और पूरी रात भय के साए में बिताते हैं। मंगलवार सुबह जब परिसर में तेंदुए के ताजे पदचिह्न मिले, तो स्वास्थ्यकर्मियों और स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई। इस घटना से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि लोग डर के कारण शाम के समय अस्पताल आने से परहेज कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया है। वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि पदचिह्न देखे गए हैं। वनकर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों और अस्पताल कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और रात्रि में घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीवों की मौजूदगी की सूचना तत्काल वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को दें।
यहां भी पढ़े:  हर्रैया में ओवरलोड गन्ना ट्राले बने खतरा:घने कोहरे में बढ़ रहा हादसों का जोखिम
Advertisement