बांसी में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती:रानी लक्ष्मी वाटिका में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के बांसी में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रानी लक्ष्मी वाटिका में ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने की, जबकि संचालन मंगल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम संयोजक संदीप पांडे की देखरेख में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट अतिथि पवन कसौधन (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) और बांसी विधायक राजा जय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथि पवन कसौधन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी के पारिवारिक जीवन, शिक्षा, राजनीतिक संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अटल जी की ओजस्वी वाणी, प्रेरक कविताओं और सर्वसमावेशी राजनीति को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया। बांसी विधायक राजा जय प्रताप सिंह ने भी अटल जी के जीवन पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर विजयकांत चतुर्वेदी, राजेंद्र पांडे, दशरथ चौधरी सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अटल जी के जीवन मूल्यों और राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में दिवाकर मिश्र, जितेंद्र कुमार मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, विश्वनाथ पांडे, कुबेर बारी, नागेंद्र पांडे, सोनू वर्मा, सुशीला केवट, अनुपमा सिंह दुबे, मनोज यादव, रामशरण मौर्य और शिवकुमार कनौजिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  इकौना में महिलाओं, बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक:मिशन शक्ति 5.0 के तहत सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी
Advertisement