श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बंदर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। यह घटना इकौना देहात स्थित डायट के पास हुई। करंट लगने के बाद बंदर की हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत सहायता के लिए कदम उठाए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पशु चिकित्सालय को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और घायल बंदर का उपचार शुरू किया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बंदर की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।









































