गुरुकुल के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह के पहले दिन वार्षिक सामान्य ज्ञान और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुबह 10 बजे निर्धारित समय पर शुरू हुई। इसके बाद स्लो साइकिल रेस, स्लो मोटरसाइकिल रेस, 100 मीटर और 500 मीटर दौड़, लेमन रेस, लंबी कूद और पंजा लड़ाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र और छात्राओं दोनों वर्गों ने हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर सभासद श्री नृपेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री नागेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
गुरुकुल में वार्षिक सामान्य ज्ञान और खेलकूद प्रतियोगिता: 250 छात्रों ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News
गुरुकुल के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह के पहले दिन वार्षिक सामान्य ज्ञान और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सुबह 10 बजे निर्धारित समय पर शुरू हुई। इसके बाद स्लो साइकिल रेस, स्लो मोटरसाइकिल रेस, 100 मीटर और 500 मीटर दौड़, लेमन रेस, लंबी कूद और पंजा लड़ाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन सभी प्रतियोगिताओं में छात्र और छात्राओं दोनों वर्गों ने हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में पारंपरिक तरीके से मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर सभासद श्री नृपेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री नागेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती श्वेता सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।









































