बस्ती विकास क्षेत्र विक्रमजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बने सर्विस रोड की नालियों के ढक्कन जगह-जगह टूटे हुए हैं या गायब हैं। अवधेश सिंह ढाबा और विक्रमजोत चौराहे के बीच बाईं ओर स्थित इस सर्विस रोड पर यह स्थिति कई दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अवधेश सिंह ढाबा से पेट्रोल पंप होते हुए विक्रमजोत हसीनाबाद रोड पार तक नाली का निर्माण कराया गया था। इसकी गुणवत्ता पर अब सवाल उठ रहे हैं। हसीनाबाद रोड के पूर्वी कोने पर वाहनों के चढ़ने से नाली के ढक्कन टूट गए हैं। यहां कई मोटरसाइकिल सवार गिर चुके हैं और कारें भी फंस चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इसकी शिकायत की है, लेकिन अब तक नाली को ढक्कनों से ढका नहीं जा सका है। फ्लाई ओवर ब्रिज पार करने से ठीक पहले करीब दो-तीन मीटर तक वर्षों से ढक्कन गायब हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।बारिश के महीनों में सर्विस रोड पर लगभग एक फुट तक पानी भर जाता है। ऐसे में राहगीरों को यह पता नहीं चल पाता कि नाली कहां टूटी है या ढक्कन कहां गायब हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।









































