श्रावस्ती में मतदाता सूची से 1.34 लाख नाम हटे:विशेष पुनरीक्षण-2026 कार्य पूरा, 934 मतदान स्थलों पर प्रकाशित होगी सूची

6
Advertisement

श्रावस्ती में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्य 26 दिसंबर 2025 को पूरा हो गया है। इस प्रक्रिया में कुल 1,34,992 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। पुनर्निर्धारण के बाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 289-भिनगा में मतदेय स्थलों की संख्या 399 से बढ़कर 447 हो गई है। इसी तरह, 290-श्रावस्ती में यह संख्या 446 से बढ़कर 487 निर्धारित की गई है। जनपद में अब कुल 934 मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान, जनपद के कुल 8,17,848 मतदाताओं में से 1,34,992 मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक अथवा डुप्लीकेट (ASDD) श्रेणी में पाए गए थे। इन मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। ASDD श्रेणी की यह सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि इस सूची में कोई पात्र मतदाता शामिल है, तो वह फॉर्म-6 और अनुलग्नक-4 के माध्यम से संबंधित बीएलओ अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) के पास आवेदन कर अपना नाम पुनः दर्ज करा सकता है। इसके अतिरिक्त, 61,223 मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग नहीं हो सकी है। ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस जारी की जाएगी। नोटिस में उल्लिखित तिथि को मतदाता को निर्धारित वैध साक्ष्यों में से किसी एक के साथ अपने संबंधित AERO के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा।प्रशासन ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते अपने अभिलेखों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाए रखना है।

यहां भी पढ़े:  कलवारी में मोटरसाइकिल पलटी:दो घायल, एक रेफर; साइकिल सवार को बचाने में हादसा
Advertisement