प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की कुंडासर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

2
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता कैसरगंज जिले के कैसरगंज ब्लॉक की कुंडासर पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। अजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि, कुंडासर। हमने अपनी ग्राम सभा में पाँच सालों में कई कार्य करवाए। नरेगा के तहत हमने पूरे पूर्वा में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाया। हमने कम से कम 3 किलोमीटर नाली का निर्माण भी करवाया। हमने ए.एन.एम. सेंटर का भी निर्माण करवाया। हमने राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का प्रस्ताव रखा, जिसकी इमारत का निर्माण हो चुका है। हमारे गाँव में सबसे बड़ी समस्या सादा की थी, जो बरसात के मौसम में संभव नहीं हो पाता था। हमने शासन से अंत्येष्टि स्थल की स्वीकृति प्राप्त की, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है। गाँव में कई अन्य कार्य भी किए गए हैं। अब हमारा कार्यकाल पूर्ण हो रहा है; यदि ग्राम पंचायत पुनः अवसर प्रदान करती है, तो हम और भी विकास कार्य करेंगे। हमारे यहाँ विकास कार्यों को संपन्न करने हेतु बारात घर की कमी है।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में 75 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न: पयागपुर में वैदिक मंत्रोच्चार और कलमा से हुए निकाह - Payagpur News
अपनी बात को जनता तक पहुंचाने के लिए मैं दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप को धन्यवाद करता हूँ। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement