कड़ाके की ठंड, कोहरा गेहूं-सरसों के लिए फायदेमंद:श्रावस्ती में किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद, पैदावार में बढ़ोतरी

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के गिलौला ब्लॉक क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का रबी फसलों पर सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है। इस अनुकूल मौसम से गेहूं और सरसों की फसल को विशेष लाभ हुआ है, जबकि आलू की बढ़वार भी बेहतर हो रही है। इससे किसानों में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। किसानों के अनुसार, ठंड और कोहरा खेतों में आवश्यक नमी बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहा है। यह नमी गेहूं के पौधों की जड़ों को मजबूती प्रदान करती है और कंदों के आकार को बेहतर बनाने में मदद करती है। गिलौला क्षेत्र के मोहम्मदापुर, राजापुर, सुविखा और शाहपुर बरा सहित कई गांवों में गेहूं की फसल की स्थिति अच्छी बताई जा रही है। कल्याणपुर गांव के किसान रामकुमार ने बताया कि इस वर्ष का मौसम गेहूं की फसल के लिए पूरी तरह अनुकूल है, जिससे फसल की वृद्धि तेजी से हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि मौसम ऐसा ही बना रहा, तो पैदावार अच्छी होने की पूरी संभावना है। धोबी पुरवा गांव के अनिल कुमार और अमरनाथ, तथा असवा के किसान राजदेव का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में पाला नहीं पड़ता है, तो इस वर्ष गेहूं का उत्पादन पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है। किसानों का यह भी मानना है कि मौजूदा मौसम के बने रहने से न केवल गेहूं की पैदावार में वृद्धि होगी, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी बेहतर होगी। इससे उन्हें बाजार में अच्छे दाम मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर, ठंड और कोहरे ने गिलौला क्षेत्र के किसानों के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाया है।

यहां भी पढ़े:  ब्रेकर-साइन बोर्ड न होने से पुरैना चौराहे पर हादसे: PWD की अनदेखी से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, ग्रामीण कर रहे मांग - Puraina(Maharajganj sadar) News
Advertisement