लक्ष्मीपुर खुर्द में एसडीएम की छापेमारी: 24 बोरी कॉफी बीज बरामद, तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

6
Advertisement

लक्ष्मीपुर खुर्द में मंगलवार देर रात एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। अवैध तस्करी की सूचना पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की। इस दौरान आरोपित कैश्वर यादव के घर से भारी मात्रा में संदिग्ध कॉफी बीज बरामद किए गए। प्रशासन को आशंका है कि इन बीजों को नेपाल में तस्करी के लिए तैयार किया गया था। छापेमारी में कुल 24 बोरी कॉफी बीज जब्त किए गए, जिनका वजन लगभग 1,200 किलोग्राम है। इनमें 60 किलो के 16 बड़े बोरे और 30 किलो के 8 छोटे बोरे शामिल हैं। अधिकारियों ने बरामद माल को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का मानना है कि इन कॉफी बीजों को भारतीय क्षेत्र से खरीदा गया था और इन्हें सीमा पार नेपाल भेजने की योजना थी। एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि इस बरामदगी के बाद तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है, ताकि गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल, लेखपाल भारतेंदु मिश्रा, चौकी इंचार्ज मनोज यादव और कवि कुमार सहित पुलिस तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  मेहदीपुर बालाजी में भजन-कीर्तन का 11वां वर्ष:सुंदरकांड पाठ, भव्य श्रृंगार और विशाल भंडारे का आयोजन
Advertisement