प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की बैरा काजी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता कैसरगंज जिले के कैसरगंज ब्लॉक की बैरा काजी पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कदीर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल कदीर, ग्राम बैरा काजी, ब्लॉक कैसरगंज में जो कार्य गाँव में हुए हैं, वे इंटरलॉकिंग, आरसीसी, सामुदायिक शौचालय और लगभग चार पुलियों का निर्माण हैं। आरसीसी आदि कार्य संपन्न हुए हैं। चकमार्ग की पटाई की गई है और पंचायत भवन का भी निर्माण हुआ है। शेष जो कार्य बाकी हैं, जिनमे कब्रिस्तान की बाउंड्री, खेल का मैदान, कुछ अन्य पुलियों और नालियों का निर्माण, उन्हें जनता की इच्छा पर 2026 में पूरा किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  इकौना में नहर किनारे का मार्ग जर्जर:मनोहरपुर से सत्या भट्ठा तक आवागमन में परेशानी, बुजुर्ग और बच्चे हो रहे चोटिल
मैं दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि वे मेरी बात को जनता तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement