सिद्धार्थनगर जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज तीन रातों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि दो घटनाओं के साफ-साफ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। 20 दिसंबर: डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के घर चोरी 20 दिसंबर की रात डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास को चोरों ने निशाना बनाया। देर रात घर में घुसे चोर करीब 15 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान समेट ले गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में चोरों को बेखौफ तरीके से घर के अंदर आते-जाते और चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके बावजूद अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी गया माल बरामद हो सका है। हाई-प्रोफाइल मामला होने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में नाराजगी है। 22 दिसंबर: मिश्रौलिया में एटीएम को बनाया निशाना डुमरियागंज की घटना के दो दिन बाद, 22 दिसंबर की रात मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर स्थित इंडिया वन एटीएम पर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया और उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन इस मामले में भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। यह घटना जिले में सक्रिय संगठित चोर गिरोहों की मौजूदगी की ओर इशारा कर रही है। 23 दिसंबर: इटवा के शाहपुर बाजार में दुकानों से चोरी 23 दिसंबर की रात इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी। राकेश सोनी की ज्वैलरी दुकान और नवी मलिक की मोबाइल दुकान को निशाना बनाया गया। मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 30 हजार रुपये नकद ले गए, जबकि ज्वैलरी दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों दुकानों में हुई चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई हैं, जिनमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट नजर आ रही हैं। CCTV के बावजूद पुलिस बेबस सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डुमरियागंज और शाहपुर बाजार—दोनों जगहों पर चोरी के स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। न गिरफ्तारी, न बरामदगी—जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दहशत में लोग, गश्त पर उठे सवाल लगातार हो रही चोरियों से जिले के लोग दहशत में हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका। फिलहाल तीन रातों में हुई तीन बड़ी चोरियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोर कब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहेंगे।
सिद्धार्थनगर में चोरों का कहर, 3 रात-3 बड़ी चोरियां:सीसीटीवी में कैद वारदातें, पुलिस के हाथ अब तक खाली
सिद्धार्थनगर जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज तीन रातों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि दो घटनाओं के साफ-साफ सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। 20 दिसंबर: डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के घर चोरी 20 दिसंबर की रात डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास को चोरों ने निशाना बनाया। देर रात घर में घुसे चोर करीब 15 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान समेट ले गए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में चोरों को बेखौफ तरीके से घर के अंदर आते-जाते और चोरी करते हुए साफ देखा जा सकता है। इसके बावजूद अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी गया माल बरामद हो सका है। हाई-प्रोफाइल मामला होने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में नाराजगी है। 22 दिसंबर: मिश्रौलिया में एटीएम को बनाया निशाना डुमरियागंज की घटना के दो दिन बाद, 22 दिसंबर की रात मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर स्थित इंडिया वन एटीएम पर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया और उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन इस मामले में भी अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। यह घटना जिले में सक्रिय संगठित चोर गिरोहों की मौजूदगी की ओर इशारा कर रही है। 23 दिसंबर: इटवा के शाहपुर बाजार में दुकानों से चोरी 23 दिसंबर की रात इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी। राकेश सोनी की ज्वैलरी दुकान और नवी मलिक की मोबाइल दुकान को निशाना बनाया गया। मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 30 हजार रुपये नकद ले गए, जबकि ज्वैलरी दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों दुकानों में हुई चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई हैं, जिनमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट नजर आ रही हैं। CCTV के बावजूद पुलिस बेबस सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डुमरियागंज और शाहपुर बाजार—दोनों जगहों पर चोरी के स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। न गिरफ्तारी, न बरामदगी—जिससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दहशत में लोग, गश्त पर उठे सवाल लगातार हो रही चोरियों से जिले के लोग दहशत में हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर चोर बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द खुलासा करने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका। फिलहाल तीन रातों में हुई तीन बड़ी चोरियों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोर कब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहेंगे।









































