महिलाओं ने मिलकर बनाया बांस की रेलिंग:साऊघाट में सिंचाई विभाग की पुलिया टूटी, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा

6
Advertisement

साऊघाट विकास खंड स्थित धमौरा ग्राम पंचायत के पुखरवा परवे में ग्रामीणों ने खुद पुलिया पर बांस की रेलिंग लगाई है। सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित यह पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई थी, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। यह पुलिया वाहनों की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से इसकी मरम्मत की गुहार लगाई, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और टालमटोल करता रहा। हाल ही में, इसी टूटी हुई रेलिंग के कारण एक गंभीर दुर्घटना हुई थी। बारात जा रहे चाचा-भतीजे अपनी बाइक सहित पुलिया से नीचे गिर गए थे। इस हादसे में भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। विभाग द्वारा लगातार अनदेखी और समय पूरा होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ने से आहत होकर, गांव की महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाला। वंदना चौधरी की अगुवाई में महिलाओं ने बांस कटवाकर पुलिया पर अस्थाई रेलिंग का निर्माण किया। इस कार्य में वंदना के साथ गांव की अन्य महिलाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

यहां भी पढ़े:  फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रतियोगिता, छात्र-छात्राएं सम्मानित:इटवा के बिस्कोहर में विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement