जोगिया मठ से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना: प्रयागराज माघ मेले के लिए 3 जनवरी से होगा शुरू – Rampur Baldiha(Maharajganj sadar) News

6
Advertisement

तीर्थराज प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था ब्रह्मस्थान जोगिया मठ से रवाना हुआ। यह जत्था महंत बालकदास के नेतृत्व में स्नान, दान और कल्पवास के उद्देश्य से प्रयागराज गया है। जत्थे को राजर्षि रामनयन दास रामायणी, महंत बालकदास और शांतनु दास ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने ‘जय श्रीराम’, ‘गंगा मैया’ और ‘तीर्थराज प्रयाग’ के नारे लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर राजर्षि रामनयन दास रामायणी ने माघ मास को सभी महीनों में सर्वाधिक पवित्र बताया। उन्होंने कहा कि इस माह में गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा तक तीर्थराज प्रयाग में सभी तीर्थों का वास होता है, जिससे यहां स्नान, दान या कल्पवास करने से सभी तीर्थों का पुण्य फल प्राप्त होता है। रामायणी ने आगे कहा कि गंगा ज्ञान की, यमुना कर्म की और सरस्वती उपासना की प्रतीक हैं। इन तीनों के संगम में स्नान किए बिना मानव कल्याण संभव नहीं है। जोगिया मठ और रावत मंदिर अयोध्या के महंत बालकदास ने बताया कि अखिल भारतीय केशरी नंदन सेवा संस्थान पिछले एक दशक से तीर्थराज प्रयाग और देश के चारों कुंभ क्षेत्रों में अन्न क्षेत्र, यात्री निवास सहित विभिन्न सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई उद्धृत करते हुए कहा, “माघ मकर गत रवि जब होई, तीरथ पतिहि आव सब कोई। देव दनुज किन्नर नर श्रेणी, सादर मंजहि सकल त्रिवेणी।” इसी आस्था के साथ संस्थान श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी अनुज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में खेतों से इंजन चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा:कबाड़ी सहित दो गिरफ्तार, बस्ती-संतकबीरनगर से चोरी का माल बरामद
Advertisement