प्रधान जी के दावे-वादे: निचलौल ब्लॉक की ठुठीबारी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Nichlaul News

5
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक की ठुठीबारी पंचायत के प्रधान अजीत कुमार से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं अजीत कुमार ग्राम प्रधान ठूठीबारी जो आज लगभग एक पंचवर्षीय हमारा प्रधानी काल बीतने जा रहा है। जिसमें मैं आज तक तक ठूठीबारी में जो आज तक नहीं हो पाया, जो बड़ा-बड़ा नाला मैने बनवाया, इंटरलॉकिंग का काम करवाया आरआरसी भवन मैंने बनवाया स्टेडियम भी मैंने बनवाया विवाह भवन मैंने बनवाया आरसीसी रोड भी कई जगह मैंने बनवाया और मैं काम के प्रति हमेशा जागरूक और तत्पर रहता हूँ, धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  इकौना में कंजड़वा-रघुवीरपुरवा मार्ग जर्जर:ग्रामीणों और मजदूरों को आवागमन में भारी परेशानी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement