बहराइच में अलाव ताप रहे परिवार को कार ने रौंदा: डीएम के रिटायर्ड अर्दली की मौत, पत्नी और बेटा घायल – Bahraich News

3
Advertisement

बहराइच जिले के दरगाह इलाके में मंगलवार रात एक सड़क हादसा हुआ। ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव ताप रहे एक परिवार को अनियंत्रित ऑल्टो कार ने रौंद दिया। इस हादसे में बुजुर्ग पति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अशरफा ग्राम में हुई। मृतक की पहचान सुंदर लाल यादव (जो पूर्व में जिलाधिकारी के अर्दली रह चुके थे) के रूप में हुई है। वे अपनी पत्नी पूजा और बेटे अमरीश के साथ घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाले प्रदीप नामक युवक ने अपनी ऑल्टो कार से तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक प्रदीप मौके से फरार हो गया। परिजन और ग्रामीण तीनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने सुंदर लाल यादव को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी पूजा और बेटे अमरीश का इलाज जारी है। दरगाह थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार आरोपी युवक प्रदीप की तलाश की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  परसरामपुर पुलिस ने ओवरलोड 5 ट्रकों का चालान किया:गन्ने के खोइया लदे ट्रकों से 10 हजार का सम्मन शुल्क वसूला
Advertisement