बस्ती कलेक्ट्रेट में सर्वदलीय-सामाजिक बैठक:जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, विधायक के आग्रह पर हुई चर्चा

3
Advertisement

बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के आग्रह पर बुलाई गई थी। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और पत्रकारों ने हिस्सा लिया, जहाँ जिले से जुड़े ज्वलंत मुद्दों, जनसमस्याओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता केके त्रिपाठी ने पिछले छह माह से जिले में चल रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों और समूहों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, और घृणास्पद नारे व बयान दिए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल और काजी फरजान ने सामाजिक सौहार्द, कानून-व्यवस्था तथा अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उन्होंने प्रशासन से इन मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ समाधान की अपेक्षा की। पत्रकारों ने भी जिले की प्रमुख समस्याओं, प्रशासनिक चुनौतियों और जनहित के मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सभी वक्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्राप्त सुझावों और शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और जिले के समग्र विकास हेतु सभी वर्गों के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कार-बाइक टक्कर, युवक-बच्चा घायल:मिर्जापुर-गिरन्ट मार्ग पर भीषण हादसा, एक गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement