न्यू ईयर से पहले जिला मुख्यालय गुलजार:केक-ज्वेलरी की खरीदारी तेज, मैरिज हॉल में डीजे पार्टी की धूम

5
Advertisement

नववर्ष 2026 के स्वागत से पहले 31 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर भारी चहल-पहल देखी गई। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां केक, ज्वेलरी, कपड़े और जूतों की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। लोग न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए थे, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। प्रमुख बाजारों में दिनभर रौनक बनी रही। ज्वेलरी शोरूम, रेडीमेड गारमेंट्स, जूते-चप्पल और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। युवा वर्ग नए साल के लिए फैशनेबल कपड़े और ब्रांडेड जूते खरीदता नजर आया, जबकि परिवार के सदस्य घर और कार्यक्रमों के लिए केक, मिठाई और उपहार आइटम की खरीदारी में व्यस्त थे। सोने-चांदी की दुकानों पर भी विशेष भीड़ दर्ज की गई। अभिषेक आभूषण ज्वैलर्स के मालिक अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि वर्ष 2025 सोने में निवेश के लिए काफी बेहतर रहा है। जिन निवेशकों ने इस वर्ष सोने में पैसा लगाया, उन्हें अच्छा रिटर्न मिला है। उन्होंने कहा कि बाजार के आंकड़ों से यह साबित होता है कि सोने ने निवेशकों का भरोसा कायम रखा है, जबकि चांदी की स्थिति लगभग स्थिर बनी रही। अभिषेक अग्रहरी ने आगे बताया कि आने वाला वर्ष 2026 भी सोने के लिए सकारात्मक रहने की उम्मीद है। यदि लोग सोने में निवेश करते हैं तो उन्हें भविष्य में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसी कारण नए साल से पहले सोने की खरीदारी में वृद्धि देखी जा रही है, और लोग आभूषण के साथ-साथ निवेश के उद्देश्य से भी सोना खरीद रहे हैं। नववर्ष के जश्न में केक और मिठाइयों की अहम भूमिका होती है। जिला मुख्यालय स्थित बंगाली स्वीट्स हाउस पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। बंगाली स्वीट्स हाउस के मालिक अमरजीत ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल केक की मांग में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में तेज रफ्तार कार ने छात्रा को रौंदा:हालत गंभीर, स्कूल जाते समय हुआ हादसा; CCTV में कैद
Advertisement