महराजगंज जनपद की ठूठीबारी साइबर सेल ने एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई। बरामद किया गया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी ए-14 (5G) मॉडल का है। अपना खोया हुआ फोन वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी निचलौल शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय और कांस्टेबल बलवंत यादव शामिल थे। जनपद पुलिस साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने और आम जनता को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
ठूठीबारी साइबर सेल ने खोया मोबाइल किया बरामद: पीड़ित को सौंपा फोन, पीड़ित ने पुलिस टीम का किया आभार व्यक्त – Thuthibari(Nichlaul) News
महराजगंज जनपद की ठूठीबारी साइबर सेल ने एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई। बरामद किया गया मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी ए-14 (5G) मॉडल का है। अपना खोया हुआ फोन वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी निचलौल शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय और कांस्टेबल बलवंत यादव शामिल थे। जनपद पुलिस साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने और आम जनता को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।









































