दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के जमुनाहा ब्लॉक की बालापुर पंचायत के प्रधान मगन बिहारी वर्मा प्रधान प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बालापुर, मगन बिहारी वर्मा। मैंने अपनी ग्राम पंचायत के अंदर एक नंदनवन बनवाया है, जिसमें पेड़ तैयार हो चुके हैं। गांव की सुविधा के लिए उसमें पीपल और बरगद जैसे पूजनीय वृक्ष भी लगाए गए हैं, जिनकी गाँव की महिलाएँ पूजा करेंगी। इसके अतिरिक्त खड़ंजा और नाली का निर्माण भी करवाया है। गौशाला का निर्माण भी हुआ है, जो सुचारू रूप से चल रहा है। आरआरसी केंद्र का भी निर्माण हुआ है। और जो भी यथासंभव हो सका है, हमने पूरे प्रयास से काम कराया है। अगर जनता मौका देगी, तो जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा करने की मैं कोशिश करूंगा। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं








































