मिशन शक्ति टीम ने चलाया चेकिंग अभियान:बैंकों, डाकघरों और वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा जांची, साइबर फ्रॉड से बचाव बताया

5
Advertisement

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश पर जनपद में बैंकों, डाकघरों और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और मिशन शक्ति टीम शामिल थीं। यह अभियान 31 दिसंबर 2025 को चलाया गया, जिसके तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंकों और डाकघरों के अंदर तथा आसपास सघन जांच की गई। इस दौरान बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म जैसे सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच की। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी गहनता से पड़ताल की गई। बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने तथा संदिग्धों की जांच करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में यूरिया की किल्लत, किसान परेशान:गेहूं की सिंचाई के बाद खाद के लिए भटक रहे, उत्पादन प्रभावित होने का डर
Advertisement