रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: नवाबगंज में रामचरितमानस पाठ, विशाल भंडारे का आयोजन – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

5
Advertisement

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर बहराइच के नवाबगंज में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामचरितमानस का पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कस्बे के छावनी चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। कथावाचक पंडित देव शर्मा ने रामचरितमानस का पाठ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी कोईली प्रसाद पांडेय ने राम ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस दौरान राम रक्षा स्तोत्र पाठ, श्री सुंदरकांड पाठ और श्री राम नाम संकीर्तन भी आयोजित किए गए। पाठ के बाद हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद रामलला की आरती और दीप यज्ञ जैसे कार्यक्रम हुए। विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रेखा जायसवाल सहित कई महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  फरेन्दा में 24 दिसंबर को हिंदू महासम्मेलन: साइकिल यात्रा निकालकर लोगों से भागीदारी की अपील - Pharenda News
Advertisement