विधायक दूधराम ने बुधवार को महादेवा विधानसभा क्षेत्र के दुबौली कला और दुबौली खुर्द गांवों में गरीबों और असहायों को निःशुल्क कंबल वितरित किए। यह वितरण उन्हें ठंड से बचाने के उद्देश्य से किया गया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने विधायक का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक दूधराम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को ठंड में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। बीमार लोगों को गर्म कपड़े पहनने और गर्म पानी पीने की सलाह दी गई। विधायक ने यह भी कहा कि जो लोग किसी कारणवश ऊनी और गर्म कपड़े नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए उनकी ओर से ऊनी व गर्म कपड़ों की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सुशील दुबे, रमेश चंद्र, पवन चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, नासिर खान, गुलाम मोहम्मद और धर्मेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।









































