पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने 31 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली भिनगा परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने बैरक में उपलब्ध आवासीय सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी भिनगा, सतीश कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि इस नई आरक्षी बैरक का शीघ्र उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसका उद्देश्य ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को समुचित आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यालयीन कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
Home उत्तर प्रदेश भिनगा थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक का निरीक्षण:पुलिस अधीक्षक ने आवासीय सुविधाओं...









































