मझौव्वा कुर्थुवा में कल से नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट:12 टीमें लेंगी हिस्सा; विजेता टीम को 31 हजार, उपविजेता को 21 हजार रुपए मिलेंगे

8
Advertisement

मझौव्वा कुर्थुवा में कल यानी 1 जनवरी से नियाजी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पांच दिवसीय होगी, जिसमें मंडल स्तर की कुल बारह टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजक बहलोल नियाजी और प्रयोजक नदीम नियाजी ने यह जानकारी दी। आयोजक बहलोल नियाजी ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। प्रयोजक नदीम नियाजी ने बताया कि टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 21 हजार मिलेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दर्शकों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री रोजगार योजना में लाभार्थियों को नहीं मिल रहा लोन:हरैया सतघरवा में बैंक शाखाओं पर टल रहा ऋण वितरण
Advertisement