वीर एकलव्य जयंती समारोह आयोजित: सांसद आनंद गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

वीर एकलव्य निषाद चेतना संस्थान द्वारा नाथू बाबा देव स्थान, ग्राम जालीम नगर में वीर एकलव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद आनंद कुमार गौड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। निवर्तमान सांसद अक्षयवर लाल गौड़ विशिष्ट अतिथि रहे। ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा “सौरभ”, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह और आलोक जिंदल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह का शुभारंभ वीर एकलव्य की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ। सांसद आनंद कुमार गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि वीर एकलव्य अपनी प्रतिभा, समर्पण और दृढ़ संकल्प के कारण महान धनुर्धर थे। उन्होंने बताया कि एकलव्य हमें सिखाते हैं कि विपरीत परिस्थितियां सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बनतीं। उन्होंने समाज के बच्चों को सही दिशा देने को हमारी जिम्मेदारी बताया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि भगवान राम हमेशा वनवासियों, आदिवासियों और गरीबों से मिलकर प्रसन्न होते थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान और सहयोग की भावना पहुंचानी चाहिए। ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा सौरभ, आलोक जिंदल, वीरेंद्र गुप्ता, रामाशंकर गौड़ और परमदेव निषाद सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, केशवराम, कैलाश निषाद, रामू निषाद, छैलू निषाद और अन्य ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन बलराम निषाद ने किया। सभा में सुड्डू सिंह, बबलू सिंह, मोतीलाल निषाद, अमित चौधरी, रामदयाल मौर्य, गुरमीत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने वीर एकलव्य के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  सिंदुरिया में अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग: संदिग्धों से की पूछताछ, यातायात नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई - Mithaura(Maharajganj) News
Advertisement