मुंडेरवा आयुष अस्पताल में लगभग साढ़े चार वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे फार्मेसिस्ट बालचंद्र चौधरी को उनके सेवानिवृत्त होने पर सहकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। चौधरी सिद्धार्थनगर के निवासी हैं और प्रतिदिन मुंडेरवा आकर अपनी सेवाएं देते थे। उन्होंने जुलाई 2021 में आयुर्वेदिक अस्पताल मुंडेरवा में फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। केन्द्र प्रभारी डॉ. इंद्रेश यादव ने बालचंद्र चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने प्रतिदिन समय पर आकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया। विदाई समारोह में उपस्थित डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें भी बालचंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला और वे उन्हें हमेशा अपना गुरु मानते थे। इस अवसर पर साथी डॉ. रवींद्र यादव ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। अन्य साथी कर्मचारियों ने भी बालचंद्र चौधरी को अंग वस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस विदाई समारोह में मनोज चौधरी, योग प्रशिक्षक डॉ. योगेंद्र प्रसाद, योग सहायक दिनेश कुमार, बाबूराम, पप्पू प्रसाद सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुंडेरवा आयुर्वेदिक अस्पताल से फार्मेसिस्ट सेवानिवृत्त:सहकर्मियों ने साढ़े चार साल की सेवा...









































