सिंदुरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करमही निवासी नज़मा खातून पुत्री मो. शहीद अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 27 फरवरी 2023 को ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीखुर्द निवासी सबरे आलम पुत्र सैलाब अली से हुई थी। उनके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 30 हजार रुपये नकद, एक बाइक, सोने-चांदी के गहने और घरेलू सामान दहेज में दिया था। नज़मा के अनुसार, शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति सबरे आलम, देवर महमूद नूर आलम, ससुर सैलाब अंसारी और सास कमरुनिशा ने 20 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई, जिसके बाद बीते 15 जून को रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक पंचायत हुई। हालांकि, इस पंचायत से कोई समाधान नहीं निकला। मायके वालों के वापस जाने के बाद नज़मा को धमकी दी गई कि यदि वह रकम नहीं लाएगी तो उसे जलाकर मार डाला जाएगा। इसके बाद मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। नज़मा खातून ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि नज़मा की तहरीर के आधार पर पति सबरे आलम, देवर नूर आलम, ससुर सैलाब अंसारी और सास कमरुनिशा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बहू को दहेज के लिए पीटने का आरोप: महराजगंज में चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू – Sekhui(Nichlaul) News
सिंदुरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करमही निवासी नज़मा खातून पुत्री मो. शहीद अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी 27 फरवरी 2023 को ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीखुर्द निवासी सबरे आलम पुत्र सैलाब अली से हुई थी। उनके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 30 हजार रुपये नकद, एक बाइक, सोने-चांदी के गहने और घरेलू सामान दहेज में दिया था। नज़मा के अनुसार, शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति सबरे आलम, देवर महमूद नूर आलम, ससुर सैलाब अंसारी और सास कमरुनिशा ने 20 हजार रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर वे गाली-गलौज करते हुए मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने यह बात अपने मायके वालों को बताई, जिसके बाद बीते 15 जून को रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक पंचायत हुई। हालांकि, इस पंचायत से कोई समाधान नहीं निकला। मायके वालों के वापस जाने के बाद नज़मा को धमकी दी गई कि यदि वह रकम नहीं लाएगी तो उसे जलाकर मार डाला जाएगा। इसके बाद मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। नज़मा खातून ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि नज़मा की तहरीर के आधार पर पति सबरे आलम, देवर नूर आलम, ससुर सैलाब अंसारी और सास कमरुनिशा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































