शिवपुरा में बिजली का 10 लाख से अधिक बकाया जमा:150 से अधिक उपभोक्ता बिजली विभाग कैंप में पहुंचे; छूट योजना को राहत भरा बताया

4
Advertisement

हरैया सतघरवा विकास खंड के शिवपुरा चौराहे पर बिजली विभाग ने एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में एकमुश्त समाधान-छूट योजना के तहत 150 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने लंबित बिजली बिल जमा किए। विभाग ने इस कैंप के माध्यम से 10 लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि वसूल की। शिवपुरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपभोक्ता सुबह से ही कैंप में पहुंचे। लंबे समय से लंबित बिलों से परेशान उपभोक्ताओं ने विभाग की छूट योजना को राहत भरा बताया। कैंप में बिल जमा करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बकाया राशि, छूट की गणना और आगामी किस्तों से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। विद्युत उपकेंद्र से जुड़े विभागीय कर्मचारी नमोनरायन सिंह ने बताया कि छूट योजना के प्रथम चरण के अंतिम दिन 150 बिजली उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण की सफलता के बाद योजना का दूसरा चरण 1 दिसंबर 2026 से शुरू किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता बकाया बिलों का निस्तारण कर सकें। कैंप के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने, अनावश्यक बकाया से बचने और बिजली की सुरक्षित एवं संतुलित खपत के प्रति जागरूक किया। उपभोक्ताओं ने बताया कि गांव में ही बिल जमा होने से उन्हें दूर नहीं जाना पड़ा, जिससे उनके समय और खर्च दोनों की बचत हुई। इस कैंप में नमोनरायन सिंह के साथ अशोक सोनी, इंद्रदेव तिवारी, दुर्गेश तिवारी, राहुल मिश्र और चेतराम गुप्ता सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  सीडीपीओ व सचिव ने जनजागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी: तेजवापुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान व कवच परियोजना शुरू - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement