सिद्धार्थनगर में एंटी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम सक्रिय:मिशन शक्ति के तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलाया अभियान

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर में महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम लगातार सक्रिय है। 31 दिसंबर को मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड और शक्ति मोबाइल टीम ने जिले के विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान टीम ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थिति का जायजा लिया। राजकीय उद्यान, बुद्ध वन बिहार, तेतरी बाजार सहित कपिलवस्तु क्षेत्र के अलीगढ़वा, पिपरहवा और चौक जैसे इलाकों में विशेष निगरानी की गई। मुख्य सड़कों और चौराहों पर भी टीम ने पैदल और मोबाइल गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। अभियान के दौरान टीम ने बाजारों में मौजूद महिला दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उनसे रोजमर्रा की समस्याओं और चौराहों व बाजारों में अनावश्यक रूप से घूमने वाले शोहदों को लेकर फीडबैक लिया गया। महिलाओं ने बताया कि इस तरह की नियमित चेकिंग से उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिलता है और सार्वजनिक स्थानों पर उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी तरह की छेड़छाड़ या आपत्तिजनक व्यवहार की सूचना तुरंत दी जाए, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस अभियान के दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नियमित निगरानी से हालात नियंत्रण में रहते हैं। मिशन शक्ति के तहत चल रहा यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। एंटी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता से यह संदेश गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  बहू ने ससुर-देवर पर मारपीट का आरोप: बृजमनगंज में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया केस - Mathihanwa(Pharenda) News
Advertisement