श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमालिया के पास हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और एम्बुलेंस टीम की तत्परता से उनकी जान बच गई। हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी, जिससे घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस संख्या UP 32 EG 4355 मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस पायलट सुरजीत तिवारी और ईएमटी विजय शंकर ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया और सुरक्षित रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने से युवक की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उपचार की प्रक्रिया जारी है।
Home उत्तर प्रदेश युवक की जान बची, ग्रामीणों-एम्बुलेंस टीम ने दिखाई तत्परता:श्रावस्ती में सड़क हादसे...









































