महाराजगंज में फुटबॉल प्रतियोगिता: कुशीनगर ने जीती ट्रॉफी, फाइनल मुकाबले में मऊ को 4-0 से हराया – Siswa(Maharajganj) News

7
Advertisement

कुशीनगर ने बुधवार को ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में कुशीनगर ने मऊ को 4-0 से हराया। इस प्रतियोगिता का आयोजन अटैक स्पोर्टिंग क्लब ने किया था। मैच का शुभारंभ दवा व्यवसायी अनूप जायसवाल और सभासद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुकाबले के मध्यांतर से पहले ही कुशीनगर की टीम ने लगातार दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली थी। मध्यांतर के बाद मऊ की टीम ने बराबरी के लिए प्रयास किए, लेकिन कुशीनगर के खिलाड़ियों ने दो और गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। मैच समाप्त होने तक मऊ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और कुशीनगर ने जीत दर्ज की। मैच के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को आरपीआईसी स्कूल के संचालक डॉ. पंकज तिवारी और सपा नेता प्रवीण सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच सहित अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर देवेंद्र शुक्ला, तेजप्रताप चौधरी, उमाशंकर जायसवाल, नौशाद यकीनी, फसिउल अबरार, शाह अल्तमश, नौशाद, इमरान मिर्ज़ा, नसीम सहित क्लब के सदस्य और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में दो बाइक टकराईं:नेशनल हाईवे 730 पर मोहिनीपुर के पास दो घायल
Advertisement