ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:बलरामपुर में रेलवे पटरी पर फोन से कर रहा था बात

7
Advertisement

बलरामपुर में बुधवार दोपहर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत बलरामपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक ट्रेन से हुई। मृतक की पहचान कौवा बेला, बलरामपुर देहात निवासी गोलू यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलू यादव खाना खाने के बाद रेलवे पटरी पर चलते हुए फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर लगने से युवक पुल से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पास में पुल निर्माण कार्य में लगे स्थानीय मजदूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने बताया कि गोलू यादव की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी पत्नी का नाम नीरज यादव है और उनकी दो वर्षीय बेटी गुड्डी है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में शोक का माहौल छा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सभी पहलुओं की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।
यहां भी पढ़े:  रामगढी पट्टी पीएचसी में जन आरोग्य मेला: 42 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी नि:शुल्क दवाएं - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement