पेंट मिस्त्री सीढ़ी से गिरा:श्रावस्ती में परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के बसभारिया गांव में पेंट का काम कर रहे एक युवक सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गिलौला थाना क्षेत्र के डुहरू गांव निवासी शिवकुमार बसभारिया में पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। काम के दौरान सीढ़ी पर चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने तत्काल शिवकुमार को निजी वाहन से इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के इकौना में सड़क जर्जर, राहगीर परेशान:अंबेडकर नगर और पटेल नगर बॉर्डर पर आवागमन में दिक्कत
Advertisement