12 लाख की लागत से बनकर तैयार अन्नपूर्णा-भवन का लोकार्पण: जालिम नगर में वक्ताओं ने कहा- ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध होगा – Mihinpurwa(Bahraich) News

2
Advertisement

मिहींपुरवा ब्लॉक के जालिम नगर में बुधवार को अन्नपूर्णा भवन (उचित दर की दुकान) का लोकार्पण किया गया। जनकल्याणकारी योजना के तहत निर्मित इस भवन की लागत लगभग 12 लाख रुपए है। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस भवन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को खाद्यान्न का पारदर्शी और सुव्यवस्थित वितरण सुनिश्चित होगा। इसे सरकार की खाद्य सुरक्षा, गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर ग्राम की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया जा रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक वर्मा ‘सौरभ’ और पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण मदेशिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस भवन से ग्रामीणों को समय पर राशन उपलब्ध होगा, जिससे वितरण व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में स्थानीय प्रशासन और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना भी की। इस आयोजन में जितेंद्र मदेशिया (चेयरमैन), ग्राम प्रधान जालिम नगर तारा देवी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, श्रीराम शंकर गोंड, बलराम निषाद, राम दल मौर्य, उदय राज सिंह, केशव निषाद, उमेश सिंह, प्रभूनाथ गौतम, शिवकुमार शुक्ला, मानवेंद्र प्रताप सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। आयोजकों ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि अन्नपूर्णा भवन ग्राम पंचायत जालिम नगर को सेवा, सुविधा और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पात्र लाभार्थियों को निरंतर लाभ मिलता रहेगा।
यहां भी पढ़े:  निचलौल में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 7 से 14 दिसंबर तक होगा आयोजन - Bahuar(Nichlaul) News
Advertisement