बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमा टिनीच बाजार में 31 दिसंबर को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के आदेश पर संचालित किया गया। अभियान के दौरान थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, चौकी प्रभारी हरि राय, हेड कांस्टेबल अखिलेश मौर्या, हेड कांस्टेबल शिवकुमार गौड़ और कांस्टेबल महेंद्र यादव ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इसके साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की भी विशेष रूप से चेकिंग की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









































