चाकू से हमला, तीन घायल:उतरौला में आपसी विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

9
Advertisement

बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम बनगवा (नई बस्ती) में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान चाकू से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम बनगवा निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल्ला ने कोतवाली उतरौला में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:45 बजे गांव के आरिफ पुत्र सिराज अहमद और आसिफ पुत्र हसरत अली, रिजवान पुत्र अब्दुल कादिर तथा उसकी बहन कमरूननिशा पत्नी सफात के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। विवाद बढ़ता देख जब अहमद रजा बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि आरिफ हाथ में चाकू लेकर मौके पर पहुंचा और आसिफ के उकसाने पर रिजवान, उसकी बहन कमरूननिशा और अहमद रजा पर हमला कर दिया। इस हमले में अहमद रजा घायल हो गए, जबकि रिजवान और कमरूननिशा को भी चोटें आईं। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह ने जानकारी दी कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में बिजली के तार से सारस घायल:ग्रामीणों ने इलाज कर वन विभाग को सौंपा
Advertisement