क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने वाल्टरगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में थाना कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना और शस्त्रागार शामिल थे। सीओ सदर ने विभिन्न रजिस्टरों की भी जांच की और कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य और महिला हेल्प डेस्क पोर्टल पर प्रविष्टियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, माल मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण और लंबित विवेचनाओं को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। सीओ सदर के इस निरीक्षण से थाने की कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता और अनुशासन आने की उम्मीद है। निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह सहित थाने का समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।









































