बस्ती जनपद के रुधौली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित कान्हा गौशाला का उपजिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने देर शाम औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गोवंशों के रख-रखाव, चारा-पानी, साफ-सफाई और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। एसडीएम ने विशेष रूप से ठंड के मौसम को देखते हुए गोवंशों के लिए पुआल, तिरपाल, शेड, अलाव और अन्य आवश्यक इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी गोवंशों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान मनोज प्रकाश ने कहा कि किसी भी स्थिति में गोवंशों को ठंड, भूख या बीमारी का सामना न करना पड़े। उन्होंने समय पर चारा, साफ पानी और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने चेतावनी दी कि इन निर्देशों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









































