सिद्धार्थनगर डीएम-एसपी ने किया पैदल मार्च:नववर्ष से पहले कानून-व्यवस्था का लिया जायजा

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर में 31 दिसंबर की देर शाम जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने कस्बे में पैदल मार्च किया। नववर्ष 2026 के स्वागत से पहले कानून-व्यवस्था का जायजा लेने और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर अधिकारियों का यह मार्च केवल औपचारिकता नहीं था, बल्कि यह संदेश था कि नए साल की शुरुआत शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में हो। पैदल गश्त के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य बाजारों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस पैदल मार्च में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत सौरयान, क्षेत्राधिकारी सदर और थाना सिद्धार्थनगर के प्रभारी निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति से शहर में अनुशासन और सुरक्षा का माहौल बना रहा। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे और बिना किसी डर के नववर्ष का स्वागत कर सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की सुबह तक जिले में लगातार गश्त, चेकिंग और निगरानी की जा रही है ताकि कोई अव्यवस्था न हो। शहरवासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि अधिकारियों का यह पैदल मार्च यह भरोसा दिलाता है कि प्रशासन सतर्क है और नए साल 2026 की शुरुआत शांति और सुरक्षा के साथ होगी।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में 4 दिन स्कूल बंद:भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण प्रशासन का आदेश
Advertisement