सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को विदेशी साइबेरियन पक्षियों के अवैध शिकार के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने मरचहवा बगीचे के पास से एक व्यक्ति को आठ मृत साइबेरियन पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को 22वीं वाहिनी ठूठीबारी के बीओपी इंचार्ज शिव पूजन प्रसाद को सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया कि मरचहवा बगीचे के रास्ते एक व्यक्ति साइकिल से वन्य पक्षियों का शिकार कर उन्हें ले जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसबी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति साइकिल से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद प्लास्टिक के झोले से आठ मृत साइबेरियन वन्य पक्षी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी की पहचान नसरुल्लाह (37) पुत्र हाकिम, निवासी ग्राम कुसमहि, थाना रामकोला, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। बीओपी इंचार्ज ने बताया कि बरामद पक्षियों को जब्त कर आरोपी के साथ माधवलिया फॉरेस्ट रेंज को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।
महराजगंज में एसएसबी की बड़ी कार्यवाही: आठ मृत साइबेरियन पक्षियों के साथ आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग को सौंपा गया – Bakuldiha(Nichlaul) News
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को विदेशी साइबेरियन पक्षियों के अवैध शिकार के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 वी वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने मरचहवा बगीचे के पास से एक व्यक्ति को आठ मृत साइबेरियन पक्षियों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को 22वीं वाहिनी ठूठीबारी के बीओपी इंचार्ज शिव पूजन प्रसाद को सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया कि मरचहवा बगीचे के रास्ते एक व्यक्ति साइकिल से वन्य पक्षियों का शिकार कर उन्हें ले जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसबी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति साइकिल से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद प्लास्टिक के झोले से आठ मृत साइबेरियन वन्य पक्षी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी की पहचान नसरुल्लाह (37) पुत्र हाकिम, निवासी ग्राम कुसमहि, थाना रामकोला, जिला कुशीनगर के रूप में हुई। बीओपी इंचार्ज ने बताया कि बरामद पक्षियों को जब्त कर आरोपी के साथ माधवलिया फॉरेस्ट रेंज को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।









































