महसो फीडर पर बिजली बिलों में गड़बड़ी, उपभोक्ता असंतुष्ट:एसडीओ ने बताय- 'टेक्निकल फॉल्ट' की वजह से हो रही परेशानी

2
Advertisement

महसो विद्युत फीडर पर बिजली बिलों में गड़बड़ी और उनके संशोधन से जुड़ी समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा असंतोष है। सैकड़ों उपभोक्ता गलत बिलों और यूनिट संबंधी शिकायतों का समाधान न होने से परेशान हैं। हाल ही में, बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिलों में संशोधन और उन्हें जमा करने के लिए फीडर पर पहुंचे। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एसडीओ द्वारा बिल संशोधन के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिसके कारण उनकी समस्याएं अनसुलझी बनी हुई हैं। 200 से 300 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिलों में अत्यधिक राशि और यूनिट संबंधी समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज कराया है। अजीज, मनोज और पंकज जैसे कई उपभोक्ताओं को दो-दो बिल प्राप्त हो रहे हैं। इनमें से एक बिल में 50,000 रुपये और दूसरे में तीन लाख रुपये तक की राशि दर्ज है। उपभोक्ता यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें कौन सा बिल जमा करना चाहिए। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एसडीओ केवल मौखिक आश्वासन देकर उन्हें बार-बार फीडर के चक्कर लगाने पर मजबूर कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि दो-दो बिल आने की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो किसान सहित कुछ लोग अत्यधिक दबाव में आकर गंभीर कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं। उपभोक्ता विद्युत विभाग की इस लापरवाही से परेशान हैं और अधिकारियों पर उनकी समस्याओं को अनदेखा करने का आरोप लगा रहे हैं। वे इस स्थिति के तत्काल समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उपभोक्ताओं अजीज, मनोज, आदित्य और सत्यम ने कहा है कि एसडीओ के द्वारा समस्या का समाधान ना करने के कारण कुछ ने लापरवाही के कारण उन्हें हर महीने संशोधन के लिए एसडीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं। उपभोक्ताओं के अनुसार, हर बार शिकायत दर्ज होने के बाद एसडीओ अगले महीने समस्या के समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन यह समस्या अब रोजमर्रा की आदत बन गई है और इसका स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। एसडीओ शिवानंद सिंह से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लगातार समस्या को लेकर समाधान करने में लग रहे। जो भी उपभोक्ता समाधान में आए सब का समाधान करते रहे। एसडीओ ने इन शिकायतों को ‘टेक्निकल फॉल्ट’ बताया है।

यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन:महाराज ने गोकर्णोपाख्यान, राजा परीक्षित के जन्म की कथाएं सुनाईं
Advertisement