दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 5 पंचायत के प्रधान विजय कुमार ग्राम प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं विजय कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिध बर्डपुर नंबर 5 विकास खण्ड बर्डपुर ग्राम पंचायद के विकास कार्य में हर संभव मैं प्रियास कर रहा हूँ जब जो भी ग्राम पंचायद में कार्य हुए हैं जैसे कि सार्वजनिक शौचालय, RRC सेंटर यानी कि कुड़ा घर, अन्त्येष्टि अस्थल का निर्माण कार्य चालू है शेष काम बाकी रह गया है उसके लिए मैं अथक प्रियास कर रहा हूँ कि चुनाव आने से पहले मैं कार्य पूर कर लूं, यदि नहीं पूर हो पाता है तो फिर जन्ता अगर मुझको चांस देगी तो पुनः है जो शेष काम बचे हैं उसको पहली प्राथमिकता हमारी रहेगी कि जल्द-जल्द उसको पूर कर दे, सबसे पहली प्रात्मिकता हमारी चक मार्गो पे रहेगी । दैनिक भासकर न्यूज आप पंचायत की ख़बर सुनने के लिए इसको को डाउनलोड करें और देखें डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे:बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 5 पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
दैनिक भास्कर संवाददाता सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक की बर्डपुर नंबर 5 पंचायत के प्रधान विजय कुमार ग्राम प्रतिनिधि से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं विजय कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिध बर्डपुर नंबर 5 विकास खण्ड बर्डपुर ग्राम पंचायद के विकास कार्य में हर संभव मैं प्रियास कर रहा हूँ जब जो भी ग्राम पंचायद में कार्य हुए हैं जैसे कि सार्वजनिक शौचालय, RRC सेंटर यानी कि कुड़ा घर, अन्त्येष्टि अस्थल का निर्माण कार्य चालू है शेष काम बाकी रह गया है उसके लिए मैं अथक प्रियास कर रहा हूँ कि चुनाव आने से पहले मैं कार्य पूर कर लूं, यदि नहीं पूर हो पाता है तो फिर जन्ता अगर मुझको चांस देगी तो पुनः है जो शेष काम बचे हैं उसको पहली प्राथमिकता हमारी रहेगी कि जल्द-जल्द उसको पूर कर दे, सबसे पहली प्रात्मिकता हमारी चक मार्गो पे रहेगी । दैनिक भासकर न्यूज आप पंचायत की ख़बर सुनने के लिए इसको को डाउनलोड करें और देखें डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































